जीरो विजिबिलिटी -सड़क पर रेंग रहीं गाडि़या, ट्रेनें हो रही लेट, दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में

नई दिल्ली. एनसीआर-दिल्ली में ठण्ड के साथ-साथ एक बार फिर कोहरे का कहर शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह धुंध ने राजधानी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। यानी दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर ठण्ड और कोहरने की डबल अटैक हो रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हालात इतने खराब है कि विजिबिलिटी जीरो हो गयी है। कार चालकों को सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है। गाडि़यां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही है। घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को इमरजेंसी लाइट जलाकर गाड़ी चलाना पड़ रहा है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी बेहद कम है। यहां सुबह 6.30 बजे विजिबिलिटी लगभग 100 मीटर दर्ज की गयी है। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 300 मीटर थी और एक घंटे के बाद 200मीटर कम हो गयी। यानी थोड़े समय के बाद यहां विजिबिलिटी और कम हो सकती है। रनवे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती है।