IND vs AUS: डेब्यू करते ही मयंक ने तोड़ दिया 71 साल का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में कदम जमाते ही 27 साल के मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया. कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन इतिहास रच दिया. मयंक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पदार्पण टेस्ट में सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. 71 साल (1947-2018) के इतिहास में यह कारनामा करने वाले वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है.


बुधवार को भारत के 295वें टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर डेब्यू करते हुए मयंक अग्रवाल ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 76 रनों की पारी खेली. 161 गेंदों की पारी में उन्होंने 8 चौके जमाए और एक छक्का भी उड़ाया. यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रनों की पारी है. इससे पहले दत्तू फडकर ने ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण करते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 1947 में 51 रनों की पारी खेली थी.