लक्ष्मण तलैया पर 33 केव्ही लाइन के सुदृढ़ीकरण कार्य का किया भूमि पूजन

ग्वालियर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में 33 केव्ही कार्मेल फीडर के सुदृढ़ीकरण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर कहां की लगभग 50 वर्षों से हाईटेंशन लाइन की समस्या क्षेत्र में बनी हुई थी आए दिन अप्रिय घटना एवं जन हानी होने की संभावना बनी रहती थी। लाइन शिफ्ट होने से 108 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। नई लाइन का निर्माण होने से भविष्य में गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत प्रदाय के साथ विद्युत दुर्घटनाओं से ही बचाव होगा। इसके साथ ही कहा कि शहर विकास के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना है।
33 केव्ही कार्मेल फीडर के शिफ्टिंग का कार्य एसएसटीडी योजना से स्वीकृत किया गया है। जिसकी लागत एक करोड़ पचास लाख रूपये है। 33 केव्ही लाइन उरवाई गेट से सिंधिया नगर, रामपुरी मोहल्ला, रविदास नगर, प्रेम नगर, चॉकलेट फैक्ट्री एवं फोर्ट व्यू गली से होते हुए होटल क्लार्क इन तक के घरों से होकर गुजरती है। जिसके शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त फीडर पर विगत कई वर्षों में हाईटेशन लाइन से लगभग 10 व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है। इस गम्भीर समस्या को देखते हुए पुरानी लाइन को हटाकर लगभग 3.25 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। लाइन के हट जाने से अब आप अपनी छत पर जाने के साथ ही दो मंजिला मकान भी बना सकते हैं। इसके साथ ही कहा कि लक्ष्मण तलैया ताल के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा।