IND vs AUS: जानिए, आखिर क्यों निकाले गए राहुल-विजय, हनुमा को बड़ा मौका

भारतीय टीम प्रबंधन ने परंपरा से हटते हुए मेलबर्न टेस्ट से एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी, जिससे टीम के संभावित संयोजन को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी खत्म हो गई. केएल राहुल और मुरली विजय की सलामी जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया. राहुल बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और मौजूदा सीरीज की चार पारियों में केवल 48 रन बना पाए हैं, जिसमें एडिलेड में दूसरी पारी में बनाए 44 रन भी शामिल हैं. इस साल विदेशों में खेलते हुए उनकी औसत 20.94 तक गिर गई है और इस दौरान वह नौ टेस्ट में सिर्फ एक बार अर्धशतक जड़ने में सफल रहे.

मुरली विजय भी इससे कुछ अधिक बेहतर नहीं कर पाए हैं. वह मौजूदा सीरीज की चार पारियों में सिर्फ 49 रन बना पाए हैं. पर्थ में उन्होंने दूसरी पारी में 20 रन बनाए जो मौजूदा दौरे पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. कुल मिलाकर 2018 में आठ टेस्ट में उनकी औसत सिर्फ 18.80 रही है, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल है. अफगानिस्तान के खिलाफ शतक को हटा दिया जाए, तो विजय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस साल 46 रन है, जो उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में बनाया. मौजूदा वर्ष में विदेशों में उनकी औसत सात टेस्ट में 12.64 ही है.