रूस और क्रीमिया को कनेक्ट करने वाले ब्रिज पर धमाका, मालवाहक ट्रेन में भयंकर आग

 

नई दिल्ली: रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज पर धमाके की खबर सामने आई है. रूसी मीडिया की मानें तो रूस और क्रीमिया को मुख्य रूप से जोड़ने वाले केर्च ब्रिज पर शनिवार तड़के मालवाहक ट्रेन के फ्यूल टैंक में भीषण आग लग गई. वहीं, यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि इसे विस्फोट करार दिया है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस घटना के बाद सड़क और रेल पुल पर यातायात को सस्पेंड कर दिया गया है. इस ब्रिज को 2018 में खोला गया था और क्रीमिया को रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था. एजेंसी ने एक क्षेत्रीय अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि क्रीमियन पुल के एक हिस्से में एक ईंधन टैंक में आग लग गई, जिससे पुल पर आग की लंबी लपटें देखी गईं.

दावा किया जा रहा है कि यह आग इतना भयंकर था कि पुल का कुछ हिस्सा पानी में गिर गया है. पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे पुतिन सरकार के प्रतीकों में से एक माना जाता है.