बारूद बांधे फिदायीन ने खुद को उड़ाया, तो खौफ में हिल तक नहीं पाए लोग

पाकिस्तान में एक बार फिर से सेना के ठिकाने को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर एक बार फिर बड़े आतंकी हमले से दहल गई. सोमवार की ठंडी सुबह को, जब सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था, तभी सेना के ठिकाने को निशाना बनाकर दो जोरदार धमाके किए गए. जिस जगह पर हमला किया गया, ये इलाका पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है. यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहते हैं, बावजूद इसके हमलावरों ने इसे दिन-दहाड़े दहला दिया.
धमाकों के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियों ने आस-पास की सभी सड़कों को तुरंत सील कर दिया. स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीमों के मुताबिक धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक टूट गईं. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला दो आत्मघाती हमलावरों ने किया. इनमें से एक हमलावर ने इमारत के मुख्य गेट पर खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरे हमलावर को सुरक्षा बलों ने मुख्य परिसर में दाखिल होने से पहले ही मार दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हमला कितना भीषण था.