कोहली टी20 में भी बने रन मास्टर, औसत के मामले में रोहित और बाबर से कई गुना आगे

विराट कोहली (Virat Kohli) ने लय हासिल कर ली है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने अर्धशतक जड़ा. इस कारण भारतीय टीम ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. अब भारत को कल यानी 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि इसके बाद भारत को 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उतरना है. टीम को पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. भारतीय टीम 2007 से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन बनाए थे. इस तरह से टी20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज करते हुए उनके 1500 रन भी पूरे हो गए हैं. अन्य कोई खिलाड़ी 1200 रन तक भी नहीं पहुंच सका है.

कोहली ने 37 मैच की 34 पारियों में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए 90 की औसत से 1536 रन बनाए हैं. 15 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है. 126 चौके और 41 चौके लगाए हैं. नाबाद 94 रन की बेस्ट पारी खेली है.
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 1195 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 1193 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 49 मैच की 46 पारियों में एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. औसत 30 का जबकि स्ट्राइक रेट 133 का है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड भी टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन माना जाता है. वे लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 मैच की 27 पारियों में 48 की औसत से 1018 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 133 का है. वे 2 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं.

इस रिकॉर्ड से साफ है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली औसत के मामले में रोहित से 3 गुना और बाबर से 2 गुना आगे हैं. अन्य कोई बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 रन नहीं बना सका है. कोहली ने पिछले दिनों टी20 एशिया कप में टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला शतक भी लगाया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 49 मैच जीते हैं. बतौर भारतीय विराट कोहली 37 जीत के साथ दूसरे और एमएस धोनी 29 जीत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं.