कैमरन ग्रीन ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स की चिंता, टीम इंडिया के खिलाफ बना गए दो खास रिकॉर्ड

हैदराबाद. टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. मेहमान टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन उनके बल्लेबाज कैमरन ग्रीन दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. डेविड वॉनर और मिचेल मार्श की गैर-मौजूदगी में कैमरन ग्रीन को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया गया था. उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया और तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया. दिलचस्प बात यह है कि इतनी शानदार बल्लेबाजी के बाद भी ग्रीन टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, भारत दौरे पर ग्रीन की बल्लेबाजी ने निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर किया होगा.

ग्रीन ने रविवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टी20 में लगातार तीसरे मैच में आरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत की. उन्होंने 19 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से पचास रन बनाए. ग्रीन के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स हैं, जिन्होंने 2016 में लाउड्रेहिल में 20 गेंद पर 50 रन बनाए थे. तीसरे पायदान पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है. उन्होंने 2009 में नागपुर में 21 गेंद पर 50 रन बनाए थे. इसी तरह से चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हेनरी क्लासेन (2018 में सेंचुरियन में 22 गेंद पर 50 रन) और श्रीलंका के कुसल परेरा (2018 में कोलंबो में 22 गेंद पर 50 रन) का नाम आता है.