पुलवामा में 7 नागरिकों की मौत पर भड़के इमरान खान, बोले- UN ले जाएंगे मामला
- December 18 2018

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर में सात नागरिकों के मारे जाने की निंदा की है. इमरान खान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र तक ले जाने की धमकी दी है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ की जगह पर इकट्ठी भीड़ के हमलों से बचने के लिए शनिवार को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सात नागरिक मारे गए थे. सेना के एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर हो गये थे और सेना का एक जवान शहीद हुआ था.