शिंजो आबे को पीछे से बुलाया और सीने में मार दी गोली, गिरते ही आया कार्डिएक अरेस्ट

टोक्यो. जापान में इस वक्त हंगामा मचा है. पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गई है. शुक्रवार को वह नारा शहर में उच्च सदन में वोटिंग को लेकर कैंपेनिंग कर रहे थे. भाषण के दौरान उन्हें गोली मारी गई. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.आबे को गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई. हमले के दौरान आबे सड़क पर स्टंप स्पीच दे रहे थे. वह वहीं सड़क पर गिर पड़े.
आबे के सीने से खून निकलता देखा जा सकता है. उनके सिर पर भी चोट आई है.67 साल के ​​​​​​शिंजो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) से जुड़े हैं. आबे 2006 से 07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे. इसके बाद, 2012 से 2020 तक लगातार 8 साल तक प्रधानमंत्री रहे.आबे को एक आक्रामक नेता माना जाता है. शिंजो को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस थी, इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.उनके नाम सबसे लंबे समय (9 साल) तक पीएम पद पर रहने का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था.