विराट कोहली ने जमाया 25वां टेस्ट शतक, साथ ही बना डाले 6 रिकॉर्ड


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 25वां टेस्ट शतक जड़ दिया. उनके शतक की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है और टीम इंडिया की स्थिति मैच में मजबूत हो गई है. कोहली इस सीरीज के पहले मैच में कामयाब नहीं हुए थे और सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन पर्थ आते ही उन्होंने कमाल कर दिया. यह शतक इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया ने 8 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे और वहां से टीम को संभालना आसान नहीं था, लेकिन कोहली ने अपना करिश्मा दिखाते हुए गजब का काम किया. इस शतक के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड बना डाले.

कोहली का ये 25वां टेस्ट शतक है. वह सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारत की ओर से नंबर 1 स्थान पर तो दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली ने 127 पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं डॉन ब्रैडमेन ने 68 पारियों में, सचिन तेंदुलकर ने 130 पारियों में, सुनील गावस्कर ने 138 पारियों में और मैथ्यू हेडन ने 139 पारियों में इस मुकाम को छुआ था.