IPL 2022: डेविड मिलर ने पहले राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया, फिर कहा सॉरी...

कोलकाता. आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की. हार्दिक पंड्या की टीम को फाइनल में पहुंचाने में डेविड मिलर ने खास भूमिका निभाई. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए मिलर ने कप्तान हार्दिक के साथ शतकीय साझेदारी की. उन्होंने इस अहम मुकाबले में 68 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. गुजरात ने 189 रन का टारगेट 3 गेंदें शेष रहते पूरा कर लिया. अंतिम ओवर की 3 गेंदों पर मिलर ने लगातार 3 छक्के लगाकर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया. मैच में राजस्थान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले डेविड मिलर ने बाद में अपनी पूर्व टीम को सॉरी कहा.

दरअसल गुजरात टाइटंस की टीम में जुड़ने से पहले डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. वह इस टीम से साल 2020 में जुड़े थे. इससे पहले मिलर कई साल तक पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. साल 2020 में जब वह पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े तो उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें वह कोई रन नहीं बना पाए. इसके बाद टीम ने उन पर भरोसा नहीं खोया. आईपीएल 2021 में उन्होंने राजस्थान के लिए 9 मैच खेले और 189 रन बनाए. इसके बाद साल 2022 आईपीएल की नीलामी से पहले रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया.