क्रिकेट के दीवानों को बीसीसीआई ने दिया तोहफा, अब खचाखच भरे स्टेडियम में होंगे मैच

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है. 5 टी20 की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत करेगी. यह सीरीज 9 जून से शुरू होगी. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो चुका है. जबकि भारतीय टीम अभी नहीं चुनी गई है. इस बीच, क्रिकेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर लगी पाबंदी हटा दी है.

अब स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक, 100 फीसदी दर्शक मैदान में आकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. इससे पहले, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना की वजह से स्टेडियम में दर्शकों के आने पर पाबंदी लगा रखी थी. हालांकि, बीच-बीच में कोरोना के मामले कम होने पर दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई. लेकिन निश्चित संख्या में. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दर्शक मैदान में जाकर टी20 मैच का मजा ले सकेंगे.