सौरव गांगुली को रोहित-विराट की चिंता नहीं, बोले-टी20 वर्ल्ड कप तो दूर है

 

आईपीएल 2022 में एक तरफ बल्लेबाज रनों का अंबार लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज एक-एक रन के लिए जूझते नजर आए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में इनकी तूती बोलती थी. वहीं, इस बार इनका बल्ला खामोश है. इसका खामियाजा दोनों की टीमों को उठाना पड़ा. मुंबई इंडियंस जहां प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वहीं, आरसीबी के लिए भी आगे की राह मुश्किल है. आईपीएल के फौरन बाद भारत को 5 टी20 की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है. फिर आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा और इसके बाद टी20 विश्व कप. ऐसे में टीम के दो बड़े बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता बढ़ाने वाला है. लेकिन, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को विराट-रोहित के फॉर्म की चिंता नहीं है.

सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही है. उसे बताने से पहले, आपको यह बता देते हैं कि आईपीएल 2022 में इन दो दिग्गजों की बल्लेबाजी कैसी रही. विराट कोहली ने लीग के 13 मैच में 20 से भी कम की औसत से 236 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट भी 113 का रहा है. वो सीजन में एक अर्धशतक जड़ पाए हैं. जबकि तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए. यह आईपीएल के 14 साल में कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन है. कोहली ने आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में इससे कम रन बनाए थे. अब एक लीग मैच बचा है. ऐसे में कोहली के इस रिकॉर्ड में बहुत सुधार की गुजाइंश नहीं है.