3 मैच में तीन फिफ्टी...2 शतकीय साझेदारी, धोनी की एक सलाह से स्पिन गेंदबाजों का काल बना यह बल्लेबाज

 


महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान आने के बाद से ही आईपीएल 2022 में 4 बार की चैम्पियन टीम की किस्मत और खेल दोनों बदलता दिख रहा. रविवार को चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम को 91 रन के बड़े अंतर से हराया. इस जीत से चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें तो बहुत परवान चढ़ती नहीं दिख रही, लेकिन टीम का रन रेट जरूर प्लस में आ गया. चेन्नई की जीत में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे का रोल अहम रहा. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े. ऋतुराज-कॉनवे की जोड़ी के बीच पिछले तीन मैच में यह दूसरी शतकीय साझेदारी रही. कॉनवे ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. कॉनवे दिल्ली के खिलाफ शतक से तो चूक गए. लेकिन 87 रन की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया.

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने जहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ शॉट्स खेले, तो कॉनवे ने दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों की खबर ली. कॉनवे ने अक्षर पटेल के पहले ही ओवर में लगातार दो छक्के जड़े और कुलदीप यादव के पहले ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ा. इस कीवी बल्लेबाज ने दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों की 20 बॉल पर कुल 54 रन बटोरे.