'रफ्तार के सौदागर' ने फेंकी IPL 2022 की सबसे तेज गेंद... लॉकी फर्ग्यूसन भी छूट गए पीछे

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेल रहे तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने नाम एक बड़ी उलब्धि दर्ज कर ली. उमरान ने आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 22 वर्षीय जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो मौजूदा आईपीएल (IPL) में अभी तक की सबसे तेज गेंद है. उमरान ने इस दौरान गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 46वें मुकाबले में उमरान मलिकने एक बार नहीं बल्कि दो बार 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. उमरान ने चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. इस गेंद पर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने चौका जड़ दिया.