T20 World Cup: वेस्टइंडीज और अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बिना खेले क्वालिफाई किया, टीमों की संख्या भी बढ़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कई नियम साफ कर दिए हैं. टूर्नामेंट के मुकाबले (T20 World Cup 2024) वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने हैं. वेस्टइंडीज और अमेरिका ने बिना खेले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मेजबान होने के नाते उन्हें यह मौका दिया गया है. रविवार को दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पहली बार ग्लोबल टूर्नामेंट में 20 टीमों को जगह दी गई है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. इसमें कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं.

क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, 20 में से 12 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. इसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों के अलावा 2 मेजबान देश शामिल हैं. अन्य 2 टीमों पर फैसला इस साल 14 नवंबर को टॉप रैंकिंग में रहने वाली टीमों के आधार पर लिया जाएगा. यानी 10 टीमों के अलावा रैंकिंग की टॉप-2 टीमों को इसमें जगह मिलेगी. अमेरिका की टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा. अभी वह आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है.