स्वामी समेत BJP व‍िधायकों के पार्टी छोड़ने पर CM योगी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक चीज हमें ध्यान रखनी होगी कि.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya News) से लेकर कई विधायकों के पार्टी छोड़ने और भाजपा के दलित विरोधी होने के आरोपों पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बगैर किसी का नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक चीज हमें ध्यान रखनी होगी कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य विधायकों ने पार्टी छोड़ते वक्त भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था.

दरअसल, मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने भाजपा पर दलित विरोधी आरोप लगाने और मंत्रियों के पार्टी छोड़ने पर परोक्ष रूप से कहा कि एक चीज हमें ध्यान रखनी होगी कि वंशवाद और परिवार वाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते. भ्रष्टाचार जिनके जीन का हिस्सा है, वो सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते. सामाजिक न्याय वही है जहां सबका सम्मान हो, किसी का भेदभाव न हो और सबको योजनाओं का लाभ मिले.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि दलित को हितैषी होने पर समाजवादी पार्टी की तुलना में हमने दलितों को 18 हजार आवास दिए. उन्होंने सामाजिक न्याय नहीं सामाजिक शोषण किया है. ये पेशेवर अपराधी दलितों-शोषितों के ऊपर अत्याचार करते थे, उनके संपत्ति पर कब्जा करते थे, तब उन्हें दलितों की याद नहीं आती थी. हम तब विपक्ष में थे, तब भी उनके अधिकार की बात उठाते थे और आज भी हम दलितों, शोषितों के उत्थान के लिए सतत कार्य कर रहे हैं. हमने सबको जोड़ने का काम किया है और यही सामाजिक न्याय का मंत्र है.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में सभी 27 हजार शक्तिर केंद्र पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया है. इसी सिलसिले में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार और प्रदेश की सरकार ने बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी तबकों को दिया है. आज उसी का परिणाम है 43 लाख गरीबों को के घर बने हैं और दो करोड़ से ज्यादा शौचालय बने हैं. एक करोड़ 43 लाख परिवारों को बिजली मिली है. कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है और इसमें फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार, फ्री में राशन की व्यवस्था करना और फ्री में वैक्सीन और सबको वैक्सीन दिया जा रहा है.यह डबल इंजन की सरकार का डबल डोज है.