कलेक्टर ग्रामीण अंचल में पहुँचे, किया निरीक्षण

लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के दिये निर्देश


ग्वालियर । कलेक्टर राहुल जैन जिले के भितरवार व डबरा क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कृषि साख सहकारी समितियों, भावांतर पंजीयन केंद्र, डबरा मंडी एवं विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर जैन ने डबरा मंडी के निरीक्षण के दौरान हिदायत दी कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो। उनके अनाज की खरीदी सीधे ही मंडी कारोबारी करें। यदि बीच में कोई दलाली करने की कोशिश करे तो उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भावन्तर भुगतान योजना के तहत पंजीयन कराने में किसानों को कोई दिक्कत न हो।
कलेक्टर ने सिमरिया ताल व बागवई सहित अन्य ग्रामों के स्कूलों का निरीक्षण किया। साथ ही बच्चों से भी मिले।उन्होंने ग्रामीणों से रु-ब-रु होकर उनकी कठिनाइयां व समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया। भ्रमण के बाद कलेक्टर ने भितरवार में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को हिदायत दी कि ग्रामीण अंचल में मनरेगा तहत अन्य योजनाओं के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन के काम प्रमुखता से हाथ में लें। साथ ही हर गाँव में जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त रोजगारमूलक काम खोले जाएँ। उन्होंने कार्य में लापरवाही सामने आने पर बड़की सराय पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिये। साथ ही कि हैंडपंप व नल-जल योजनाओं का संधारण तत्परता से किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा व एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।