भारत ने मुंबई वनडे 224 रन से जीता, साथ ही बना डाले 5 रिकॉर्ड

पिछले दो मैचों में कमजोर सी नजर आने वाली भारतीय टीम ने सोमवार को यहां ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में दमदार वापसी की और वेस्टइंडीज को 224 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. यह वनडे क्रिकेट में भारत की रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत के लिए पहले रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर दिया. इसके बाद कुलदीप यादव और खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को 36.2 ओवरों में 153 रनों पर समेट दिया. यह भारत की टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ वनडे में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. इसी के साथ भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे हो गया. सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था. इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने आइए नजर डालते हैं.

 

29 नवंबर को टीम इंडिया की लगातार ये तीसरी बार जीत है. इसके पहले 29/10/2017 को न्यूजीलैंड को भारत ने सीरीज के फाइनल में हराया था और उसके पहले 29/10/2016 को भारत ने न्यूजीलैंड को ही फाइनल में हराया था. इस तरह से कह सकते हैं कि 29 नवंबर टीम इंडिया के लिए लकी डे है.

 

रन के हिसाब से टीम इंडिया की अपने घर पर ये सबसे बड़ी जीत है. भारत की सबसे बड़ी जीत साल 2007 में (257 रन से) बरमूडा के खिलाफ आई थी लेकिन उस मैच को भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में जीता था.


रोहित शर्मा मैच में 150 से ज्यादा रन और 3 तीन कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने. रोहित ने सातवां 150+ का स्कोर बनाया. यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.

रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू ने आपस में 211 रन जोड़े. यह भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ निभाई गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. पहले नंबर पर विराट कोहली-रोहित शर्मा की जोड़ी है. दोनों ने गुवाहाटी वनडे में 246 रन जोड़े थे.

रोहित शर्मा एक टूर्नामेंट में 2 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके पहले यह कारनामा जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मास्कादजा ने साल 2009 में किया था.