मप्र में दो दिन में कोरोना के दोगुना केस , 24 घंटे में 14 नए पॉजिटिव मिले

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। 24 घंटे में प्रदेश में दोगुना केस सामने आए हैं। प्रदेश में 14 पॉजिटिव मिले हैं। इससे एक दिन पहले शनिवार को 7 संक्रमित मिले थे। रविवार को मिले मरीजों में सबसे ज्यादा भोपाल में 5, सागर में 3, जबलपुर में 2, इंदौर, धार, छतरपुर, झाबुआ में 1-1 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 14 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अभी 103 एक्टिव केस हैं। भोपाल में पिछले 5 दिनों में 20 नए संक्रमित मिल चुके हैं। त्यौहार के शुरू होने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी शहर में 43 एक्टिव केस हैं। नए मामलों में अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आ रही है। यही कारण है कि छोटे जिले भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं।

प्रदेश में पिछले 12 दिनों में 11 जिलों में 116 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 48 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 27, जबलपुर में 9, सागर में 7, खंडवा में 6, पन्ना व शिवपुरी में 4-4 और बालाघाट में 3, छतरपुर में 2 केस आए हैं। आलीराजपुर, रतलाम, शहडोल, राजगढ़, धार, झाबुआ में 1-1 संक्रमित मिला है।