ग्रामीण पर्यटन परियोजना अंचल के मितावली-पढ़ावली शामिल, पर्यटकों को लुभायेंगी गांव की संस्कृति

ग्वालियर. मप्र में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मप्र पर्यटन विभाग की ग्रामीण पर्यटन परियोजना के 100 गांव में ग्वालियर अंचल के मितावली और पढ़ावली को शामिल किया गया है। इन गांव में पर्यटकों को होम स्टे की सुविधा दी जायेगी। पर्यटन विभाग इसकी तैयारिंया शुरू कर दी हैं।
यहां पर ठहरने वाले पर्यटकों को गांवों की संस्कृति, पहनावा और खान-पान की सुविधा दी जायेगी। परियोजना के 100 गांवों में से एक ओरछा के लाडपुराखास को युनाइटेड नेशंन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन अवार्ड में बेस्ट टूरिज्म विपेज की श्रेणी में शामिल किया गया है और पूरे देश में 3 गांव शामिल हुए हैं। इनमें लाडपुराखास के अलावा मेघालय और तेलंगाना का एक-एक गांव शामिल किया गया है। बेस्ट टूरिज्म विपेज की श्रेणी में लाडपुराखास को शामिल किये जाने पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि यह प्रदेश के लिये गौरव की बात है।