पर्यटन के लिये सुखद वातावरण-एयरपोर्ट व स्टेशन बजरिया पर आज से पर्यटक चौकी होगी शुरू

ग्वालियर. शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण के साथ ही पर्यटकों की मदद के लिये पहली बार पर्यटक चौकियां शुरू होने जा रही है। मंगलवार से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बाहर स्टेशन बजरिया में पर्यटक चौकियां शुरू होगी। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। एएसपी हितिका वॉसल ने बताया कि वहीं पड़ाव थाने में एक हेल्प सेंटर अलग से बनाया जायेगा।

यहां उन पुलिसकर्मियों को पदस्थ किया जायेगा जिन्हें अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान हो, इनका भी चयन कर लिया गया है। चौकियों के अलावा हेल्पलाइन नम्बर 7049111724 जारी किया गया है। सोमवार से इसकी टेस्टिंग शुरू हो गयी है। दरअसल, ग्वालियर में पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण देने के लिये पर्यटक पुलिस चौकी की शुरूआत की जा रही है। एसपी अमित सांघी ने बताया कि 3 चरणों में इसका काम होना है। पहले चरण में स्टेशन बजरिया और एयरपोर्ट के बाहर नई चौकी बनायी गयी है। मंगलवार से इसकी शुरूआत होगी।