ग्वालियर के चिडियाघर में आएंगे अफ्रीका के चिंपाजी

गांधी वन्य प्राणी उद्यान में जल्द ही नए विदेशी जानवर देखने को मिलेंगे। चिड़ियाघर में अफ्रीका में पाए जाने वाले चिंपाजी को मंगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए हैदराबाद एवं मैंसूर के चिड़ियाघर से बात की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सीजेडए से भी चिंपाजी के बारे में जानकारी एवं अनुमति मांगी जा रही है। अनुमति मिल जाने के बाद चिडियाघर प्रबंधन चिंपाजी को मंगाएगा।

चिड़ियाघर के अंदर वर्तमान में देशी एवं विदेशी नस्ल के कई जानवर, पक्षी, सरीसर्प आदि हैं। इनमें सबसे ज्यादा देखे जाने वाले जानवरों में काले हिरण की प्रजाति वाइल्ड हिप्पो, सफेद बाघ, बब्बर शेर, हिप्पो तेंदुए, आदि शामिल हैं। इन पक्षी, जानवर एवं सरीसर्पों को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी आते हैं, लेकिन हिप्पो के आने के बाद करीब चार पांच साल से एक भी नया जानवर नहीं आया है। ऐसे में चिडियाघर प्रबंधन यहां पर नया आकर्षण लाने के लिए चिंपाजी को लाने की तैयारी कर रहा है।