ग्वालियर में SC/ST Act के खिलाफ स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन

ग्वालियर में एससीएसटी एक्ट के खिलाफ एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई संगठन हिस्सा ले रहे हैं। वीरांगना के समाधि स्थल के सामने मैदान नंबर-3 में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन को स्वाभिमान सम्मेलन का नाम दिया गया है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन और जनसाधारण शिरकत कर रहे हैं। रैली में भाग लेने के लिए मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी आए हुए हैं। इससे पहले एसपी नवनीत भसीन ने सोमवार को सवर्ण समाज के नेताओं से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीधा संवाद किया।

इस मौके पर सभा में उपस्थित वरिष्टजनों ने कहा कि दलितों को भी इस एक्ट का विरोध करना चाहिए। प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बिना जांच के गिरफ्तार करने का कानून पाकिस्तान में भी नहीं है। हम सरकार के खिलाफ नहीं है और न ही नोटा के पक्ष में है, लेकिन न्याय के पक्षधर है। सभा में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने से उत्साहित नेताओं ने कहा कि अब अगली महापंचायत का आयोजन भोपाल में किया जाएगा। एक्ट के खिलाफ माहौल और लोगों की बड़ती तादाद को देखते हुए सभा में इंटरनेट को बंद कर दिया गया।