बडी नहर की पुलिया ढही , सात घायल

मुरैना. कोटा बैराज राजस्थान से मध्यप्रदेश के मुरैना जिला में सिंचाई हेतु 53 वर्ष पूर्व निर्मित की गयी नहर की एक पुलिया के भरभराकर ढह जाने से 7 महिला पुरूष घायल हो गये ,जिन्हे सबलगढ अस्पताल मे ईलाज हेतु दाखिल कराया गया है यहां एक की गंभीर स्थिती को देखते हूये मुरैना लाया जा रहा है ।पुलिया पर ओर दुर्घटना ना हो इसके लिये आवागमन रोक दिया गया है ।

मुरैना जिला से भिण्ड की ओर जा रही बडी नहर की पुलिया गिरकर ध्वस्त हो गयी , यह घटना आज सुबह उस समय हुई जब सबलगढ तहसील के किशोरगढ के पुरा के लोग उस पर से निकल रहे थे ।मुरैना जिला मे नहरो पर सैकडों पुलिया आवागमन हेतु 1965 के वर्ष मे ही बनाई गयी थी लेकिन मरम्मत के अभाव में अनेक पुलिया जर्जर हो गयी है , इन्ही में से किशोरगढ के पुरा की है जो आज ढह गयी ।इह पुलिया के 6 स्पान बनाये गये थे उनमे से दो स्पान ढह गये अब इस पुलिया पर पूर्णतः आना जाना बंद हो गया है । इससे सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडेगा ।इसमें घायल हुये महिला पुरूषों को ग्रामीणों व्दारा ईलाज हेतु सबलगढ अस्पताल लाया गया जहां से रामा रावत को गंभीर होनै के कारण मुरैना जिला अस्पताल भेजा गया हे । डाक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि सभी घायलो की स्थिति ठीक है ।घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि भी वहाँ पहुंच गये ।