सोमवार की आधी रात से बन्द हो जायेगा दिल्ली एयरपोर्ट को टर्मिनल-2

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन सोमवार की मध्य रात्रि से बन्द कर दिया जायेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से उड़ानों की संख्या में आई भारी कमी आने के बाद यह फैसला लिया गया है।

टर्मिनल-3 से उड़ान भरेगी फ्लाइट

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया है कि टर्मिनल-2 से संचालित होने वाली गो एयर और इंडिगो एयरलाईन को भी टर्मिनल -3 पर शिफ्ट करने के लिये कहा गया है 17 मई की मध्यरात्रि के बाद से सभी ड़ानें टर्मिनल-3 से ही संचालित होगी। डायल ने कहा है िकइस कदम से एयरलाइंस और हवाई अड्डे को महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों के बेहतर प्रबंधन में मदद होगी।

2.2 लाख से 75 हजार हो गई दैनिक यात्रियों की संख्या

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों के दौरान घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 2.2 लाख से कम होकर लगभग सिर्फ 75000 रह गई है। इसी तरह, अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ है.