शहर के कलाकार संजय धूपर सहित 3 महिला कलाकारों ने एआर रहमान के फैसबुक पेज ‘‘भूले बिसरे गीत’’ पर गाये गीत
ग्वालियर. चार कलाकारों ने 8.50 लाख दर्शकों के बीच जमकर सुरों का धमाल मचाया और लोगों को सुरीली आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया, चारों ओर से एक से एक फरमाइश आ रही थी और उन फरमाइश को पूरा किया जा रहा था इस तरह से यह क्रम शाम 8 बजे से देर रात 11 बजे तक चला मौका था देश के सुप्रसिद्ध गायक एआर रहमान द्वारा फैसबुक पर संचालित पेज ‘‘भूले बिसरे गीत’ पर यह गीत पेश करने वाले थे संजय धूपर, हर्षिता, श्रीमति मंजू गौर और वैशाली धूपर आदि ने दर्शकों को सुरीली आवाज से सराबोर कर दिया। इस शाम का कनाड़ा, ऑस्ट्रªेलिया, साउथ यूरोपियन के देशों में देखा गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम में मोहम्मद रफी के लगभग 50 गीत गाये।
शाम ग्वालियर शहर के गायक संजय धूपर के द्वारा स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी साहेब के गीतों पर आधरित ऑनलाइन संगीत संध्या एक अंतराष्ट्रीय संगीत ग्रुपए जिसके ८ लाख से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैए उनके समक्ष संजय धूपर ने अपने खुद के अंतररास्ट्रीय स्तर के लाइव ब्राडकास्टिंग स्टूडियो से शाम 8 से रात्रि ११ बजे तक नॉन स्टॉप किया । इसमें आपका साथ युगल गीतों में वैशाली धूपरए मंजू गौर व् हर्षिता कुशवाहा ने बखूभी साथ दिया ।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम को ८० हज़ार से ज्यादा लोगो ने लुफ्त उठाया और साथ अपनी फरमाइशों को ऑनलाइन पोस्ट क़र उसका भी आनद किये । इसमें संजय धूपर ने ३० से जयादा गीत नॉन स्टॉप प्रस्तुत किया जसिमे स्वर्गीय रफ़ी साहेब के गीत व् उत्कर्ष्ठ ग़ज़ल प्रस्तुर किये । पूरा कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने लाइक व् कमेंट के माधयम से संजय धूपर के अलावा वैशाली ए मंजू और कुमारी हर्षिता की तारीफ व हौसला अफजाही की ।