शहर में बिना कारण घूमेते हुए लोगों को पुलिस ने पकड़ा, 350 से ज्यादा चालान काटे
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से संक्रमण बेकाबू हो गया है लगातार संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। 1000 कोविड संक्रमित मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन सख्ती के मूड में आ गए है। सड़कों पर चैकिंग सख्त कर दी गई है। शनिवार को सुबह 9 बजे से पहले ही बाजार बंद कर दिए गए। बाजारों में डंडा लेकर निकली पुलिस ने किसी को नहीं छोड़़ा, शनिवार को सुबह से ही पुलिस सड़कों पर बिना कारण निकलने वालों पर सख्ती करती हुई नजर आई। दोपहर 12 बजे तक 250 चालान बना चुके है, सुबह 9 बजे से ही बाजरों में सन्नाटा छाया हुआ है।
पुलिस ने डंडे के जोर पर कराया बाजार बंद
रोज की तरह बाजार सुबह 6 से 9 बजे तक खुलने था लेकिन 9 बजे के बाद भी कुछ दुकान वाले दूध-सब्जी की आड़ में बाजार में बैठे थे साथ ही हाथ ठेले वाले भी सड़कों पर घूमते नजर आए इसके लिए पुलिस ने डंडे के जोर पर सड़क से इन लोगों को खदेड़ दिया। डंडा हाथ में लेकर जब पुलिस सड़कों पर निकली तो ठेले वाले गलियों में छुपते हुए नजर आए।