भिण्ड में हाइवे पर जैन समाज ने किया चक्काजाम, हत्या के आरोपी के पिता ने बेटे को दी थी जान से मारने की धमकी

भिण्ड़. पति की हत्या के बाद बेबस पत्नी को जैन समाज के लोगों के साथ सड़क पर उतरना पड़ा। हत्या के आरोपी के पिता व अन्य परिजन, मृतक के बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मृतक की पत्नी पुलिस पर आरोप लगाये है कि जांच के दौरान मृतक का मोबाइल, सोने की चेन, कार की चाबी जैसे महत्वपूर्ण सबूत, आरोपी से बरामद नहीं किये गये हैं। इन आरोपों के साथ सोमवार को मृतक संतोष जैन की पत्नी रीना जैन ने मेहगांव में जैन समाज के लोगों के साथ जाम लगा दिया। यह सुबह 10 बजे से लगाया हुआ है।
क्या है पूरा घटनाक्रम

दरअसलए करीब 12 दिन पहले भिंड के मेहगांव कस्बे से 3 किलोमीटर दूर संतोष जैन का शव बरामद हुआ था। इस मामले में भिंड पुलिस संतोष जैन के दोस्त रिंकू शिवहरे को आरोपी रविवार को बनाया। सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी रीना जैन व अन्य जैन समाज के लोग पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी रिंकू शिवहरे का पिता सीताराम व उसके अन्य परिजनों आरोप लगाया और पुलिस को बताया कि मेरे बेटे रिषभ की बांह पकड़कर जान से मारने की धमकी दे रहे है। आरोपी के पिता व अन्य परिजन कट्‌टा लेकर आए थे। यह बात पुलिस ने अनसुना कर दिया। इसके बाद पीड़िता कस्बे के हाईवे पर जैन समाज के लोगों के साथ जा बैठी। इसके बाद जैन समाज के लोगों ने मृतक की पत्नी को न्याय हाईवे पर बैठी और न्याय की जांच की मांग कर रही है।