पंचायत सचिव के यहां EOW का छापा पड़ा है। छापे में मिली है अकूत संपत्ति

रोशन सिंह गुर्जर पंचायत सचिव एचया पिपरोली, गोहद जिला भिंड के दो स्थानों पर EOW की टीम द्वारा छापे की कार्यवाही की जा रही है। ग्वालियर में इंद्रा नगर में आरोपी के मकान पर जहां कार्यवाही जारी है। वहीं गोहद के पैतृक मकान पर भी कार्यवाही हो रही है। इंद्रा नगर में आरोपी के नाम 19 लाख कीमत का मकान, लड़के सोरभ के नाम २ बीघा जमीन गोहद, पत्नी रेखा बाई के नाम २ बीघा जमीन बनिपुरा गोहद, बेनामी सम्पत्ति में ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की जमीन २ बीघा 70 लाख, पैतृक गाँव में निर्माणाधीन मकान १५०० वर्ग फीट, बोलेनो कार आरोपी के नाम, मोटर साइकल, दो ट्रैक्टर, गोल्ड ज्वैलरी 6.75 लाख कीमत की, सिल्वर ज्वैलरी 45000, कैश लगभग 17 हजार, बैंक पासबुक- 8 खाते आदि प्रमुख है। ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह के अनुसार कार्रवाई जारी है।

कौन है रोशनसिंह गुर्जर

भिंड – सचिव रोशन सिंह गुर्जर के यहां ईओडब्लू की रेड,आय से अधिक अर्जित की गई संपत्ति का मामला,गोहद जनपद की एचाया पंचायत मैं पदस्थ है सचिव रोशन सिंह, लग्जरी गाड़ी, ट्रैक्टर और केश कहाँ से आया इसकी पूछताछ जारी, ग्वालियर स्थित निवास में भी पड़ी है ईओडब्ल्यू की रेड, संपत्ति की बारीकी से जांच कर कार्रवाई करने में जुटी ईओडब्ल्यू टीम, दोनों जगह की रेड टीम शाम तक संयुक्त रूप से सौंपेंगी कार्यवाही का ब्यौरा।

दो स्थानों पर तलाशी कार्यवाही

ग्वालियर में इंद्रा नगर में आरोपी के मकान पर
इंद्रा नगर स्थित मकान आरोपी के नाम 19 लाख क़ीमत
लड़के सोरभ के नाम २ बीघा ज़मीन गोहद
पत्नी रेखा बाई के नाम २ बीघा ज़मीन बनिपुरा गोहद
बेनामी सम्पत्ति में ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड की ज़मीन २ बीघा 70 लाख
पैतृक गाँव में निर्माणाधीन मकान १५०० वर्ग फ़ीट
कार boleno आरोपी के नाम
m /cycle
दो ट्रैक्टर
जवेलरी-
6.75000/- gold, 45000/- silver
कैश -17000/- लगभग
बैंक पासबुक
8 खाते
inventory- ग्वालियर मकान से -1300000/- लगभग
गोहद पैतृक मकान से -20,00000/- लगभग
कार्यवाही जारी है।