सिटी सेंटर में तलवलकर जिम में जिस संचालक चोरी छुपे एक्सरसाइज करा रहा था, हंगामे के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

चुनिंदा मेंबर्स को जिम में बुलाकर एक्सरसाइज कराना तलवलकर जिम के मेंबर्स को नागवार गुजरा, उन्होंने जिम के बाहर जाकर हंगामा खड़ा कर दिया इसके बाद पुलिस को मौके पर आना पड़ा। जिम संचालक ने तमाम सिफारिशें भी लगाई लेकिन पुलिस ने चालान कर दिया।

1 हजार रुपए का जुर्माना जमा किया

सिटी सेंटर इलाके में तलवलकर जिम है इस जिम का मैनेजर अपने कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर चोरी छुपे एक्सरसाइज करा रहा था जबकि कलेक्टर ने धारा 144 लगाकर जिम बंद करने के आदेश दे रखे है। ऐसे में जिम के अन्य मेंबर वर्कआउट नहीं कर पा रहे थे और उन्हें भनक लगी कि जिम का मैनेजर चुनिंदा लोगों को बुलाकर एक्सरसाइज करा रहा है इसके बाद एक दर्जन से ज्यादा मेम्बर जिम के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्हें देख जिम के मैनेजर अनूप गुप्ता ने दरवाजा भीतर से लॉक कर दिया इसके बाद मौके पर भाजयुमो नेता रानू घुरैया भी पहुंचे। यहां से उन्होंने जिम संचालक की करतूत सीधे एसपी अमित सांघी को बताई वहीं जिम संचालक ने भी अपनी पहुंच का इस्तेमाल किया जबकि मेंबर्स के हंगामे की वजह से पुलिस मैनेजर अनूप गुप्ता को अपने साथ थाने ले गई यहां उसने 1 हजार रुपए का जुर्माना जमा किया।