भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी में मिली ईवीएम, 4 अधिकारी निलंबित
असम. पथरकंडी में भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल के गाड़ी में ईवीएम मिलने से राजनीतिक हड़कम्प मच गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी इस मामले में भाजपा के साथ-साथ चुना आयोग पर भी हमला बोला। चुनाव आयोग ने भाजपा नेता की गाड़ी में ईवीएम मिलने की घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि गांड़ी खराब हो गयी थी। इसके बाद चुनाव अधिकारियों को भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में लिफ्ट लेना पड़ा है। सफाई देने के बाद आयोग ने इस मामल में 4 अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा है कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे है और चुनाव आयोग (ईसी) को इन पर निर्णायक कदम उठाना चाहिये। असम में 1 अप्रैल को दूसरे फेज का मतदान हुआ। इस बीच 39 सीटों के लिये 74.64 % मतदान हुआ। पहले फेज में यहां 72.14 % वोट पड़े थे।
प्रियंका ने बीजेपी पर उठाये सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा है कि जब प्रायवेट गाडि़यों में ईवीएम मिलती है तो ऐसे मामलों को इकलौती घटना बताया जाता है और भूल मानकर खारिज कर दिया जाता है। वीडियो एक्सपोज करने वालों को बीजेपी वाले मीडिया का उपयोग कर हारा हुआ साबित करते हैं। वास्तव में ऐसी बहुत सारी घटनायें हो रही हैं और कोई कदम नहीं उठाया जाता है । ईसी को कदम उठाना चाहिये। सभी राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के उपयोग पर दोबारा विचार करना चाहिये।