नये दल बाप की एंट्रीः विधानसभा में उतारेगी उम्मीदवार

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव में अब नये राजनैतिक दल बाप (भारतीय अपना अधिकार पार्टी ) ने भी ताल ठोक की दी है। इस नये दल की घोषणा आज पत्रकारों के समक्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर बादाम सिंह राजपूत ने की है।
पत्रकार वार्ता में बादाम सिंह ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि अगले महीने वह अपने प्रत्याषियों की सूची जारी करेंगे। नई पार्टी के गठन के एक सवाल पर उनका कहना था कि देश में मजदूर,बेसहारा और गरीब किसान वर्ग का किसी भी दल का घ्यान नहीं है, मात्र इन वर्गां के नाम रोटियां जरूर सैकी जा रही हैं। हमारा दल ऐसे वर्गों के मुददों की लडाई जमीन से लेकर लोकसभा और विधानसभा तक लड़ेगा।