मैडम आपमें बहुत आकर्षण है मुझसे दोस्ती करलो आपका सब काम हो जायेगा, अकाउंट क्लीयरेंस कराने आई महिला से मैनेजर बोला

भोपाल. मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर एनके स्वर्णकार पर कैन्टीन संचालिका ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाये हैं। महिला मैनेजर के पास कैंटीन के अकाउंट क्लीयरेंस के लिये गयी थी। महिला के अनुसार मैनेजर बोला-मैडम आपमें बहुत आकर्षण बहुत हैं। मैं आपसे मित्रता करना चाहता हूं। अगर मेरा साथ दोगी तो जमीन से आसमान पर बैठा दूंगा। महिला की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गयी है। जहांगीराबाद टीआई वीरेन्द्रसिंह चौहान ने बताया है कि की मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के एक प्रोजेक्टर में कैन्टीन है। मामला 5 माह पुराना हे। मामला संदिग्ध होने से उचे जांच में लिया गया है और जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

क्या है पूरा मामला

महिला ने बताया कि कैंटीन में अकाउंटेंट की गलती से कुछ नुकसान हो गया था। इसके क्लियरेंस के लिए निगम के डायरेक्टर विश्वनाथ और केशव राव प्रसाद से मिली। उन्होंने बताया कि मिंटो हाल में क्षेत्रीय प्रबंधक (मैनेजर) एनके स्वर्णकार बैठते हैं। उनसे ही जाकर इस संबंध में बात करना होगी। एक नवंबर 2020 को मैं उनसे मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि वह पूरी समस्या समझ लिया है। अकाउंटेंट अलीम को इसी कारण नौकरी से निकाल दिया है। महिला ने कहा कि इसके बाद मैनेजर ने जो कहा उससे मैं अब तक उबर नहीं पाई हूं। उन्होंने कहा, मैडम आपके अंदर आकर्षण बहुत है। मैं आपसे मित्रता करना चाहता हूं। मेरे पास कई और प्रोजेक्ट हैं। वहां दुकान खुलवा देंगे। आगे आप समझदार हैं। आप मेरा सहयोग करेंगी तो मैं आपका सहयोग करूंगा। इसके बाद जब भी मिलने जाती, तो किसी को अपने साथ ले जाती। इस कारण मुझे छोटी.छोटी बात पर प्रताड़ित करने लगे।

28 वर्षीय महिला का आरोप लगाया शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव

महिला ने आरोप लगाया है कि स्वण्रकार उन पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं कि कहते हैं कि अगर वह उनका साथ देगी तो वह उसे जमीन से आसमान पर बैठा देंगे। उन्होंने कई बार उनसे छेड़छाड़ तक की और इतना ही नहीं उनके कांट्रैक्ट को अब रिन्यू भी नहीं किया जा रहा है और अब मेरे स्टाफ को भी परेशान किया जा रहा है।