ग्वालियर की विंडसर हिल्स में 17 लाख की चोरी
ग्वालियर. शहर की टॉप कॉलोनी विण्डसरहिल्स में एक सूने फ्लैट के ताले तोड़कर चोर लगभग 15 लाख रूपये का सोना समेत 17 लाख रूपये का माल चोरी कर ले गये हैं। घटना शुक्रवार की दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच की है। चोरी का पता चलते ही व्यापारी सैलून से लौटने पर चला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। सिरोल थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गयी। जो सोना चोरी हुआ है उसे व्यापारी ने गिरवी रखा था। 3 दिन पूर्व ही उसे छुड़ाकर लाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टाउनशिप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तलाश रही है।
क्या है पूरा मामला
शहर के सिरोल थाना क्षेत्र इलाके स्थित विण्डसर हिल्स कॉलोनी में आईबी ब्लॉक के पांचवीं मंजिल पर रहने वाले मोहनकुमार पुत्र अनिल गोयल व्यापारी है। गोविंदपुरी में उनका मोनार्क नाम से आलीशन सैलून हे। वह शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे फ्लैट का मुख्य दरवाजा लॉक कर पत्नी समेत सैलून पर चले गये थे। फ्लैट सूचना था और जब रात 9 बजे लौटे तो चाबी मिलाकर फ्लैट का दरवाजा खोला अन्दर का नजारा देखकर दंग रह गये। 3 बीएचके फ्लैट के हर रूम में सामान फैला हुआ पड़ा थाि।ि उन्होंने अलमारी देखी तो गेट खुले पड़े थे। बदमाशों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा लगभग 300 ग्राम सोने की ज्वेलरी 2 लाख रूपये नगद चोरी कर ले गये। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद चोरी मामला दर्ज किया हैं।
ताला नहीं तोड़ा
पुलिस जब जांच करने पहुंची तो पता लगा कि फ्लैट में दाखिल होने के लिए चोरों ने लॉक नहीं तोड़ा है। चाबी मिलाकर ही वह अंदर पहुंचे हैं। चोरों के पास या तो चाबी की छाप थी या उन्होंने किसी मास्टर की का उपयोग कर लॉक खोला है। पुलिस पता कर रही है कि व्यापारी के घर काम करने कौन-कौन आता जाता था। जैसे झाडू पोंछा, लाउंड्री व अन्य कर्मचारी।
CCTV से मिलेगा सुराग
विंडसर हिल्स टाउनशिप में गेट पर टाइट सिक्योरिटी है और जगह-जगह CCTV कैमरे लगे हैं। ऐसे में इतनी सुरक्षा भेदकर कोई अनजान अंदर नहीं आ सकता। अंदर का ही कोई व्यक्ति है जिसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस CCTV कैमरों की फुटेज देखकर पता लगा रही है कि फ्लैट की ओर कौन-कौन गया था।