अस्पताल बना अय्याशी का अड्डा

इन्दौर. महाराजा यशवंतराव (एमवाय) की मार्चुरी में शव रखे जाते हैं लेकिन हवस के भूखे लोगों ने इस जगह को भी जिस्म की आग बुझाने का अड्डा बना लिया है। मामला मप्र के इन्दौर के एमवाय अस्पताल का हैं। दरअसल, यहां कुछ फोटो वायरल किये गये हैं। जिनमें आधे -अधूरे कपड़ों में एक-दो लड़कियां और लड़के दिखाई दिये हैं। दावा है कि यह हॉस्पिटल की मॉर्चुरी का नजारा है।

फोटो खींचे तो लड़का -लड़की कमरे से बाहर आ गये

मंगलवार की रात को जब कुछ लोग एक शव लेकर वहां पहुंचे तो कमरे में लड़कियों को देखकर दंग रह गये और उनके साथ कुछ लड़के भी थे। उनसे सवाल किया तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि इससे आपको क्या करना है? आप शव रखों और जाओं और इसके बाद शव लेकर आये लोगों ने वहां के फोटो खींच लिये। यह देखकर मॉर्चुरी के कर्मचारी लड़कियों को लेकर बाहर आ गये और बाद में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दोनों कर्मचारी को नोटिस जारी

मामला सामने आने के बाद फोटो में नजर आ रहे दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। MY अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है। वहीं, कंपनी को नोटिस जारी किया गया है।

हॉस्पिटल प्रबंधन को इसकी भनक ही नहीं थी

इस मॉर्चुरी की देखरेख का ठेका एक निजी कंपनी UDS के जिम्मे है। फोटो वायरल करने वालों का कहना है कि इस कंपनी के कर्मचारी ही बीते चार दिनों से यहां रात में लड़कियां लेकर आते हैं। हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी थी, लेकिन प्रबंधन अनजान है। यहां बीते दिनों मॉर्चुरी में एक बुजुर्ग का शव करीब 158 दिन पड़ा रहा था इसके बाद ही इसकी देखरेख का जिम्मा प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया।