60 रेत माफिया ने पुलिस टीम पर पत्थर व लाठियों से हमला किया, थाना प्रभारी घायल
मुरैना. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेवदा गांव में रेत माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और लाठियों व पत्थरों से हुए हमले में बागचीनी के थाना प्रभारी घायल हो गए। पुलिस की गाडियां के कांच टूट गए और हालत यह हुई कि रेत माफिया से बचने के लिए पुलिस ने बंदूक उठाई पर उनसे फायर नहीं हुए। ऐसे में पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचाना पड़ी।
क्या है पूरा मामला
देर रात करीब 10 बजे एमएस रोड पर मोतीपुरा की पुलिया के पास तेज रफ्तार में आ रहे अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली ने गलेथा गांव के बाइक सवार कल्ला सिकरवार को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क पर जा रहे एक ई-रक्शिा में टक्कर मारी। बाइक सवार आई ई-रिक्शा चला रहा युवक घायल हो गए। घायल कल्ला सिकरवार के बड़े भाई रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा करते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गलेथा गांव में पहुंच गए जहां रेत माफिया ने उन्हें घेरकर पीटा। शिकायत बागचीनी थाने में पहुंची और थाना प्रभारी शिव प्रताप कुशवाहा पुलिस टीम को लेकर गलेथा गांव में पहुंचे।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही रेत माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत खाली कर दिया इसके बाद पुलिस खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर जैसे ही थाने लाने लगी तो 50 से 60 रेत माफिया के लोगों ने पत्थर और लाठियों से पुलिस पर हमला कर दिया। एक पत्थर थाना प्रभारी के सिर में लगा और एक रेत माफिया ने थाना प्रभारी के पैर में लाठी मार दी। यह देख एक पुलिसकर्मी ने अपनी राइफल निकाली और फायर किया पर कारतूस मिस हो गया।