लूट के 9 दिन बाद हुई FIR छात्र से मोबाइल लूटा, कवर में रखे थे 5 हजार रुपए, ऑन हुआ मोबाइल तो कॉल करने पर मिलीं गालियां

डेयरी से दूध लेकर घर लौट रहे छात्र से बाइक सवार बदमाश झपट्‌टा मारकर मोबाइल लूट ले गया। घटना 28 फरवरी शाम कंपू गुढ़ा धर्मेन्द्र डेयरी के पास की है। मोबाइल के कवर में छात्र के 5 हजार रुपए भी रखे हुए थे। घटना के बाद पीड़ित कंपू थाना पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद पीड़ित ने खुद घटना स्थल पर पहुंचकर CCTV कैमरे की फुटेज निकाली और सारे सबूत एकत्रित किए। तब जाकर 9 दिन बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। बीच में छात्र का मोबाइल ऑन भी हुआ। जिस पर कॉल करने लुटेरों ने गालियां दी हैं। कंपू टीआई का कहना है कि मामला पहले दिन से जांच में था।

माधवगंज में इंद्रलोक गार्डन के पीछे वैष्णो विहार निवासी 17 वर्षीय आकाश गुर्जर पुत्र रामराज गुर्जर 12वीं का छात्र है। उसके पिता फौजी हैं और अभी शहर से बाहर पदस्थ हैं। यहां छात्र अपने मामा नरेन्द्र गुर्जर के साथ रहता है। 28 फरवरी को वह रोज की तरह शीतला डेयरी गुढ़ा पर दूध लेने आया था। दूध लेने के बाद वह वापस लौट कर जा रहा था। तभी डेयरी से 100 कदम की दूरी पर एक्सिस बैंक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने झपट्‌टा मारा और मोबाइल लूट ले गया। छात्र ने शोर मचाया, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता लुटेरा फरार हो गया। छात्र ने मोबाइल के कवर में अपने 5 हजार रुपए भी छिपाकर रखे थे। यह उसकी स्कूल फीस थी। मोबाइल के साथ वो कैश भी चला गया है। छात्र ने मामले की सूचना अपने मामा नरेन्द्र को दी। नरेन्द्र मौके पर पहुंचे और इसके बाद कंपू थाना ने मामले की सूचना दी। मोबाइल का बिल और उसमें सिम सभी छात्र के मामा के नाम पर थे। पर कंपू पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आवेदन लेकर फरियादी को टहला दिया।

1 मार्च को मोबाइल ऑन हुआ, लुटेरों ने दी गालियां

छात्र के मामा नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि लूटा गया मोबाइल घटना के एक दिन बाद ऑन हुआ। इस पर उन्होंने अपने ही नंबर पर कॉल किया तो बदमाशों ने कॉल अटेंड किया। मोबाइल मांगने पर गालियां दी। इसके बाद उन्होंने कई नंबर से कॉल किए और लुटेरे गालियां देते रहे। इसके बाद लुटेरों ने मोबाइल बंद कर दिया। उसके बाद से वह ऑन नहीं हुआ है।

CCTV फुटेज खुद निकाले, तब पुलिस ने की FIR

इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया। न तो घटना स्थल पर पहुंची न ही आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। छात्रा के मामा ने पास ही एक शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें वारदात करने वाला खड़ा दिखाई दिया है। इसके बाद वह लूट करता भी दिख रहा है। य फुटेज उन्होंने सोमवार को कंपू पुलिस को दिए। इसके बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश करीब 20 से 22 साल की उम्र का रहा होगा। वह सावले रंग का दुबला-पतला युवक था। नीले रंग की शर्ट पहने हुए था। इसी आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।