ग्वालियर व्यापार मेले में रौनक 15 से 28 फरवरी तक करीब 230 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ

ग्वालियर व्यापार मेला में झूला एवं फूड के साथ इलेक्ट्रॉनिक, खिलौना, कपड़ा व लगेज सेक्टर में कारोबार शुरू होने से व्यापार बढ़ गया है। 15 से 28 फरवरी तक करीब 230 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है।

इसमें सबसे ज्यादा कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ। यहां से 13 दिन में 4327 वाहनों की बिक्री हुई है। इससे परिवहन विभाग को लगभग 11.50 करोड़ रुपए टैक्स मिला है। सोमवार को 103 चार पहिया वाहन, 177 दो पहिया वाहन और 7 गुड्स व अन्य वाहनों का सत्यापन किया गया।