मेला पहुंचने लगे दुकानदार, झूले भी आए, आज से सेनेटाइज करने का काम शुरू करेंगे व्यापारी

ग्वालियर. मेले की तारीख की घोषणा भले ही नहीं हुई हो लेकिन व्यापारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मेले के व्यापारियों ने उम्मीद है कि मेले की तारीख जल्द से जल्द घोषित हो जाएगी इसके चलते मेले के व्यापारी मेला पहुंचना शुरू हो गए है। व्यापारियों के झूले ग्वालियर व्यापार मेला में आ गए है। मेले को आज से सेनेटाइज किया जाएगा।

मेले की तारीख जल्द ही घोषित होने की संभावना

सैलानियों की सुरक्षा के लिए व्यापारी मेले को निरंतर सेनेटाइज किया जाएगा। ग्वालिया व्यापार मेले की तारीख की घोषणा के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और ग्वालियर व्यापारी मेला संघ द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। ग्वालियर व्यापारी संघ द्वारा ग्वालियर मेले को लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसको लेकर व्यापारियों का एमईएसई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से लगातार संपर्क चल रहा है लेकिन कोरोना के चलते अभी तक मेला लगाने की तारीख की घोषणा नहीं हो सकी है। मेले की तारीख जल्द ही घोषित होने की संभावना है।

मेले में टोरा-टोरा, नाव, डलिया सहित तमाम झूले आए

झूलों पर कल से रंग-बिरंगी पुताई का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद झूलों पर पॉलिश की जाएगी। मेले में फिलहाल टोरा-टोरा, नाव, डलिया सहित तमाम झूले आ गए है। मेले के व्यापारियों को मेले की तारीख जल्द घोषित होने की उम्मीद है इसके अलावा मेले में कई दुकानदारों ने भी आकर डेरा डाल लिया है।