व्यापार मेला औपचारिक शुभारंभ से पहले मेला गुलजार; आज से 4 पहिया वाहनों की पार्किंग पर शुल्क लगेगा, बड़े झूले हुए शुरू

ग्वालियर व्यापार मेले की औपचारिक शुरूआत सोमवार से हो जाएगी। इससे पहले रविवार काे झूला और खानपान सेक्टर में सैलानियाें की भीड़ रही। लाेगाें ने झूलाें का लुत्फ लिया और पापड़ का स्वाद चखा। अभी सभी सेक्टरों में काम चल रहा है। मेला अपने यौवन पर 25 फरवरी तक आएगा। ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य सेक्टरों में दुकानों पर शनिवार से काम में तेजी आई है। सोमवार से चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क लगना शुरू हो जाएगा। दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग का ठेका नहीं हुआ है। मेला प्राधिकरण ने एक जिला-एक उत्पाद के स्टॉल लगाए जाने के लिए ग्वालियर व आसपास के जिलों के कलेक्टरों को पत्र भेजा है।

सभी सेक्टरों में स्टॉल किए जा रहे तैयार...20 के बाद बढ़ेगी रौनक

ऑटोमोबाइल: मेले में अभी परिवहन विभाग का अस्थाई दफ्तर तैयार करने का काम चल रहा है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने अपने स्टॉल का सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस सेक्टर में 20 फरवरी तक स्टॉल तैयार हो पाएगा। हालांकि, वाहन डीलरों ने शोरूम पर मेले के लिए ग्राहकों की बुकिंग शुरू कर दी है।

इलेक्ट्रॉनिक: स्टाॅल भव्यता के लिए पहचाने जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भी शोरूम तैयार होने लगे हैं। ये सेक्टर तैयार होने में 25 फरवरी तक का समय लग सकता है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी भी अपनी कंपनियों में चर्चा कर रहे हैं कि मेले में प्रॉडक्ट पर क्या ऑफर सैलानियों को क्या दिया जा सकता है।

फर्नीचर: फर्नीचर व लगेज सेक्टर भी बड़ी जगह में लगते हैं और इनके स्टॉल के लिए काम शुरू हो गया है। मेले में फर्नीचर आयटम के कारोबारी दूसरे शहरों से भी आते हैं।
ट्रेड लाइसेंस न मिलने से वाहनों की बिक्री आज से नहीं हो पाएगी शुरू

मेले में सोमवार से वाहनों की बिक्री शुरू नहीं हो पाएगी। वजह- आरटीओ ने ट्रेड लाइसेंस जारी नहीं किए हैं। एआरटीओ रिंकू शर्मा का कहना था कि 20 डीलर्स ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, लेकिन आवेदन के साथ डीलर्स ने मेले में दुकान आवंटन का पत्र नहीं दिया है। इस कारण ट्रेड लाइसेंस जारी नहीं किए जा सके। सोमवार को डीलर्स को ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे। मेले में अभी शोरूम तैयार नहीं हो सके हैं। इससे सोमवार काे वाहनों की बिक्री होना मुश्किल है।

आज से शुरू हाे जाएगा व्यापार मेला

मेले में सार्वजनिक लाइटें चालू करा दी गई हैं और दुकानदारों को कनेक्शन देने को लेकर अभी कुछ प्रक्रिया लंबित है। सोमवार से मेला शुरू हो जाएगा और चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क भी लगेगा।
-निरंजन श्रीवास्तव, सचिव, व्यापार मेला प्राधिकरण