मुख्यमंत्री कल (7 फरवरी) को करेंगे ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन
ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन को लेकर स्थिति साफ हो गई है। कोरोना के कारण देरी से ही सही मगर मेला अपने पुराने व भव्य स्वरूप में ही आयोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीद पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट भी देगी। इसी सैद्धांतिक सहमति बनने के बाद परिवहन विभाग ने अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भेज दिया था। शुक्रवार रात को कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह को मेला आयोजित कराने के मौखिक आदेश मिल गए है। कलेक्टर के मुताबिक 7 फरवरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन करेंगे।
मेले में बीते दो साल की तरह ही इस साल भी वाहन खरीद में आरटीओ टैक्स में छूट दी जाएगी। यह छूट जीवनकाल कर की दर पर 50 प्रतिशत रहेगी। इसका लाभ उन आटोमोबाइल व्यवसायियों को मिलेगा जिन्हें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर मेला परिसर में वाहन विक्रय के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे। मेले में खरीद वाहन का पंजीयन ग्वालियर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ही होगा। वहीं अन्य राज्यों में पंजीयन कराने के लिए अस्थायी पंजीयन प्रमाण पत्र लेना होगा। इसके तहत अन्य राज्यों के आटोमोबाइल व्यवसायी मेले में वाहन विक्रय नहीं कर सकेंगे।