हाईमास्ट से रोशन हुआ व्यापार मेला परिसर, 15 से दुकानें खुलेंगी; ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने शोरूम बनाने के लिए देखी जगह
ग्वालियर व्यापार मेला परिसर शुक्रवार रात को अलग-अलग स्थानाें पर लगे हाईमास्ट चालू होने से जगमगा उठा। अगले तीन दिन में मेले की पूरी बिजली व्यवस्था बहाल जाएगी। वहीं मेले में दुकानों के मेंटेनेंस तथा आवंटन का काम भी शुरू कर दिया गया है, जिसे एक-दो दिन में पूरा करने का दावा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
नई कीमत पर मिलेगी गाड़ी
ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने शुक्रवार को मेले में स्टॉल के लिए जगह देखी। कारोबारियों ने प्राधिकरण अधिकारियों से कहा कि जगह का आवंटन शुरू कर दिया जाए तो हम लोग अपने स्टॉल लगाना शुरू कर देंगे। मेला 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक है और ग्राहक पहले दिन से छूट के साथ गाड़ी की डिलेवरी भी लेंगे। वहीं रॉयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हरिकांत समाधिया ने बताया कि जिन लोगों की गाडिय़ां पहले से बुक हैं, उन्हें भी नई कीमत पर ही गाड़ी की डिलेवरी होगी।
डीलर्स को 15 से पहले मिलेगा ट्रेड लाइसेंस
20 डीलर्स ने ट्रेड लाइसेंस मांगा है। आरटीओ एसपीएस चौहान ने बताया कि शोरूम बनाने के लिए 15 से पहले ही मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी। दो पहिया वाहन मेले में बेचने के लिए ट्रेड लाइसेंस की 500 रुपए फीस है, जबकि 10 हजार रुपए टैक्स देना होगा। वहीं चार पहिया वाहन के ट्रेड लाइसेंस की फीस 1000 और 18 हजार रुपए टैक्स लगेगा।
15 तक दुकानें शुरू करने की कोशिश
मेले में दुकानों का मेंटेनेंस, आवंटन समेत दूसरे सभी काम शुरू करा दिए गए हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि 15 फरवरी तक अधिक से अधिक व्यापारी दुकानें शुरू कर लें।
-निरंजन श्रीवास्तव, सचिव, मेला प्राधिकरण