गतिमान एक्सप्रेस में मिलेगी, प्लेन जैसी सुविधाएं
ग्वालियर। देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में प्लेन की तरह सुविधाएं देने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी गई है। ट्रेन के कोच अब ऑपरेशन स्वर्ण के तहत अपग्रेड किए जाएंगे, जिससे उनका लुक और भी बेहतर होगा। यही नहीं, ट्रेन में प्लेन की तरह मैनेजर की भी नियुक्ति होगी। मैनेजर की जिम्मेदारी यात्रियों की परेशानी दूर करने की होगी।
अगस्त 2016 में रेलवे द्वारा पटरी पर लाई गई गतिमान एक्सप्रेस का सफर यूं तो वैसे भी अन्य सभी ट्रेनों की तुलना में सबसे ज्यादा आरामदायक है, पर रेलवे ने इसे और आरामदायक बनाने की सोच बनायी है। ट्रेन के झांसी तक विस्तारित होने के बाद रेलवे इस ट्रेन का नियमित सर्वे करा रहा था, जिसमें पाया गया है कि यह ट्रेन विदेशी पर्यटकों के साथ ही व्यापारियों और उच्च वर्ग के लोगों की पहली पसन्द बन गई है। दिल्ली या आगरा तक की यात्रा के लिए इसके यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसी स्थिति में रेलवे अब इस ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता।