लाठियों से हमला-पुलिस पर 10 मिनट तक पथराव और थाने से छीनकर ले गये ट्रैक्टर

ग्वालियर. चम्बल की रेत से भरे वाहन को जब्त करने के लिये गुरूवार की सुबह सपचोली पहुंचे बानमोर थाना पुलिस पर रेत माफिया ने पथराव करते हुए लाठियों से हमला कर दिया। हमले में घायल रवीन्द्र किरार के हाथों में गंभीर चोट आयी है। हमलावर 10 मिनट तक पुलिस घेरे रहे और जब्त ट्रैक्टर छीन कर ले गये। बानमोर टीआई केएल शाक्य 4एसआई, 2 हवलदार और 4 सिपाही लेकर रेत वाहनों को पकड़ने के लिये पहुंचे थे।

ट्रैक्टर बानमोर थाने ले गयी पुलिस

पुलिस को देखकर यह भागने लगे और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करते हुए पुलिस बानमोर से 5 किमी दूर सपचोली में वकीला गुर्जर के घर तक पहुंच गयी। यहां ट्रॉली गड्ढै में फंसकर पलट गयी। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो वकीला गुर्जर ने 8-9 लोगों के साथ मिलकर पुलिस से झगड़ा शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ट्रैक्टर को वहां से लेकर बानमोर थाने के लिये रवाना हो गयी।

10 मिनट तक पर पुलिस पर पथराव किया

सपचोली से कुछ दूरी स्थित सपचोली के पुरा के पास पीछे से आये वकीला गुर्जर और उसके परिजन व रिश्तेदारों ने पुलिस को घेर कर 10 मिनट तक पथराव किया और ट्रैक्टर चला रहे आरक्षक चालक रवीन्द्र किरार पर लाठियों से हमला कर ट्रैक्टर छुडा ले गये। हमले के दौरान जान बचाने के लिये बानमोर पुलिस को बचाव में हवाई फायर करने पड़े, लेकिन हमलावरों ने अपना ट्रैक्टर छीनने के बाद ही पुलिस को आगे बढ़ने दिया। ट्रैक्टर जड़ेरूआ के मोनू गुर्जर का बताया जा रहा है।