बहोड़ापुर की सड़क बनी डेंजर, घट सकती है बडी दुर्घटना

ग्वालियर। इन दिनों शहर की सड़कों की हालत बहुत खराब है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति बहोड़ापुर स्थित होमगार्ड कार्यालय से नवग्रह मंदिर तक जाने वाली सड़क की है। इस सड़क में दो-दो फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे यहां से छोटे-बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से निकलने वाले सभी वाहन गरगज कॉलोनी से होकर गुजर रहे हैं, जिससे इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दुर्घटना होने का डर बना रहता है।
सड़क खराब होने के कारण कई वाहन पलट भी जाते हैं। वहीं पैदल यात्री तो निकल ही नहीं पा रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा गरगज कॉलोनी वासियों को है, क्योंकि उन्हें ही इस रास्ते से आना जाना पडता है यहां के लोगों इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत नगर निगम प्रशासन की, लेकिन नगर निगम के अधिकारी भी बात को अनसुनी कर देते है।
कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर प्रशासन ने सड़क का सुधार नहीं किया तो मजबूरन े आंदोलन की राह पकडऩी होगी। 80 से 90 परिवारों को दुर्घटना का खतरा सड़क खराब होने की स्थिति में छोटे-बड़े सभी वाहनों से है जो गरगज कॉलोनी की छह फुट की सड़क से निकल रहे हैं। गरगज कॉलोनी के पास ही गरगज हनुमान जी का मंदिर स्थापित है, यहां रोजाना कई लोग हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आते हैं। मंगलवार और शनिवार को भक्तों की संख्या बहुत हो जाती है। सड़क मार्ग खराब होने और कॉलोनी से वाहनों के निकलने के कारण भक्तों को भी मंदिर में आना मुश्किल हो गया है।