सरकार ने सामाजिक एवं आर्थिक विकास की नई इबारत लिखी है – पवैया

ग्वालियर । किसी को स्व-रोजगार के लिये बड़ी आर्थिक मदद तो किसी को नौकरी के लिये ऑफर लेटर और किसी को बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र तो किसी को ई-रिक्शा की चाबी मिली तो इन सभी के चेहरे खिल उठे। मौका था प्रदेश सरकार की पहल पर आयोजित हुए जिला स्तरीय हितग्राही (स्व-रोजगार) सम्मेलन एवं रोजगार मेले का । उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस सम्मेलन के माध्यम से जिले के 10 हजार 319 हितग्राहियों को स्व-रोजगार के लिये 122 करोड़ 28 लाख 45 हजार रूपए की आर्थिक सहायता वितरित की गई। श्री पवैया ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक विकास की नई इबारत लिखी है।
ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित हुए जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, मछुआ बोर्ड के उपाध्यक्ष सीताराम बाथम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम, भितरवार जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती अनीता रावत, कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा व अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा एवं बड़ी संख्या में स्व-रोजगारी मौजूद थे।
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि विकास का मतलब केवल सड़क, बिजली व अन्य अधोसंरचनागत कार्य नहीं है। समग्र विकास के लिये सामाजिक व आर्थिक विकास भी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी सोच के साथ अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ गरीबों के जीवन में उजाला लाने का काम किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने समग्र कल्याण की योजनायें बनाई हैं। सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 27 लाख 70 हजार से अधिक बेटियों के नाम से अपने खजाने में से एफडी की हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजना से साढ़े चार लाख कन्याओं के विवाह सरकार ने कराए हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान बुजुर्गों के लिये श्रवण कुमार बन गए हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उन्होंने प्रदेश के 4 लाख 25 हजार बुजुर्गों को तीर्थ कराए हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर से कहा कि हितग्राहियों की मदद के लिये एक डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात करें, जिससे उन्हें ऋण प्रकरण स्वीकृत कराने के लिये बैंकों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।
स्व-रोजगार के लिए एक करोड़ तक की मदद बटी
जिला स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन में युवाओं को बड़ी आर्थिक मदद बांटी गई। डॉ. आदित्य मोदी को सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल स्थापित करने के लिये एक करोड़ रूपए से अधिक राशि का स्वीकृति पत्र अतिथियों ने सौंपा। इसमें 12 लाख रूप्ए से अधिक का अनुदान शामिल है। सरकार उन्हें ब्याज अनुदान भी देगी। इसी तरह अभी तक किराए की ऑटो चलाते आए मनोज कुमार जाटव, सीमा देवी व नरेश कुमार सहित 10 लोगों को कार्यक्रम में ई-रिक्शा की चाबी सौंपी गई। कु. वर्षा, कु. प्रियंका व कु. दीप्ती सहित कई बेरोजगारों को नौकरी के ऑफर लेटर मिले। इन सभी की खुशी देखते ही बन रही थी। सरकार एवं मुख्यमंत्री को दुआएं देते ये सभी खुशी-खुशी अपने घर लौटे।