ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ‘ईपीडीएस’ में तैयार हो रहा है डाटाबेस

ग्वालियर । आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 को ध्यान में रखते हुए चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का जिला स्तरीय डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। यह डाटाबेस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर “इलेक्शन पर्सनल डिप्लॉयमेंट सिस्टम” के द्वारा तैयारा किया जायेगा। इस कार्य को हर हाल में 10 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों का ईपीडीएस सॉफ्टवेयर में डाटा प्रविष्टि का कार्य अपने कार्यालय में ही किया जाना है। ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण यूजर आईडी एवं पासवर्ड के लिये एनआईसी में प्रपत्र-1 एवं संशोधित प्रपत्र-2 हार्डकॉपी में उपलब्ध कराना है। इससे यूजरनेम व पासवर्ड प्राप्त किए जा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्य को 10 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में स्थित सभी राज्य शासन व केन्द्र शासन के कार्यालय, बैंक, इंश्योरेंस कंपनी तथा मध्यप्रदेश व केन्द्र शासन के समस्त उपकरण जैसे बीएसएनएल, ऑयल कंपनी, मंडी समिति, निगम मंडल आदि सम्मिलित हैं। सभी कार्यालयों को समस्त स्थायी, अस्थायी तथा आउटसोर्स में पदस्थ सभी कर्मचारियों की जानकारी निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। वर्तमान मंि 180 कार्यालयों की जानकारी एनआईसी में प्राप्त हो चुकी है। शेष कार्यालयों द्वारा जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण वेतन आहरण न करने के निर्देश भी दिए गए हैं।