फूल पर भारी मंत्रीजी की मलाई

मामा की सरकार के एक मंत्री अपनी विधानसभा से गायब है। नेताजी विभाग की मलाई में इतने व्यस्त है कि जनता के सुख दुख से कोई लेना देना ही नहीं। मंत्री के खिलाफ पार्टी के नेता ही बगाबत के मूड में आ चुके है।
हम बात कर रहे है कि आढतिया उर्फ आलू नेताजी की। यह आलू नेता ग्वालियर दक्षिण के प्रतिनिधि है और जगत मामा की सरकार में मंत्री। मंत्री की चमक धमक से आलू नेताजी चकाचौंध है। कुर्सी मिलते ही जनता को इस कदर भुला बैठे है कि विधानसभा में नजर ही नहीं आते। 14 सालों से यहां इस आढतिया का एक क्षत्रप राज है। ना ही पार्टी का कोई नेता और ना ही विपक्ष इनके किले में सेंध लगा पाया है।
जनता की मूलभूत सुविधाओं से लेकर सुख दुख से इन्होंने दूरी बना ली है। अब यह दूरी आलू को भारी पड़ने वाली है, क्योंकि पार्टी के ही इस विधानसभा के कई नेता अब बगाबत का झंडा बुलंद करने लगे है।
मंत्री जी के खिलाफ विधानसभा में गुस्सा उबाली मार रहा है। कई वार्डों में पानी को लेकर त्राही-त्राही है और मंत्री जी विभाग की मलाई खाने में बिजी है। जनता की माने तो अब आलू नेता को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। फूलछाप दल के एक नेता ने बताया कि नेताजी पर अब आलू नहीं चालीस चोरों की कहावत सूट करती है। इसलिए हम इनके विधानसभा क्षेत्र में आलू गायब होने के पोस्टर लगाने पर विचार कर रहे है।